Diabetic Nerve Pain क्या है | Diabetic Nerve Pain Symptoms, Reason और Treatment | Boldsky

2023-06-08 11

आज के दौर खाने की अनियमित आदतों की वजह से लोगों को मोटापा बढ़ जाता है। मोटापे की वजह से लोगों को हाई बीपी और डायबिटीज की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। डायबिटीज की वजह से लोगों के नर्वस सिस्टम पर प्रभावित होता है, इसके कारण गर्दन और कंधे पर दर्द की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। डायबिटीज की समस्या आज के दौर में हर दूसरे व्यक्ति को प्रभावित कर रही है।डायबिटीज में किन कारणों से गर्दन और कंधे की नसों में दर्द होता है। साथ ही, आगे इसके इलाज के बारे में भी विस्तार से जानेंगे। वीडियो में देखें डायबिटीक नर्व पेन क्या है | डायबिटीक नर्व पेन लक्षण, कारण और इलाज..

Due to the irregular eating habits of today's era, obesity increases in people. Due to obesity, people are facing the problem of high BP and diabetes. Due to diabetes, the nervous system of people is affected, due to which the problem of neck and shoulder pain can be faced. The problem of diabetes is affecting every other person in today's era. Explained the causes of nerve pain in the neck and shoulder due to diabetes. Along with this, further we will know about its treatment in detail.

#DiabeticNervePainKyaHai
~PR.111~ED.120~HT.178~